नये साल की नयी बात

एक अंक के परिवर्तन से
साल बदल जाते हैं 
उम्र बदल जाती है
अरमान बदल जाते हैं 
फिर भी क्यों 
हर रोज़ इसी का 
इंतजार करते हैं 
आशा में जीते हैं 
एक स्वप्न लिये हरदम:
नये साल के
सूरज में
कुछ बात नयी होगी 
कुछ रंग नये होंगे  
कुछ ढ़ंग नये होंगे ंं
जीवन सुंदर होगा
कुछ जोश नया होगा
मंजिल करीब होगी 
कुछ आश नयी होगी
विश्वास नया होगा 
कर अभिनंदन इसका
कुछ प्रण लेकर सब हम
उल्लास मनायें हम
बिश्वास जगाये हम
तम दूर भगायें हम 
नव देश बनायें हम
नव वर्ष मनायें हम

This entry was posted in Uncategorized. Bookmark the permalink.

Leave a comment