आज नोयडा के मेघदूतम् पार्क में बरिष्ठ नागरिकों ने एक सफ़ाई अभियान का आयोजन किया । आश्चर्य यह था कि पार्क पहले से ही काफ़ी साफ़ था। देश में ‘स्वच्छ भारत’ अभियान का कुछ असर दिखाई देने लगा है । यह एक अभियान देश को बहुत आगे ले जा सकता है और देश की दुनिया में छवि बदल सकता है। मैंने आज एक कबिता पाठ किया पार्क में उपस्थित लोगों के सामने:
एक आह्वान
आज देश तैयार खड़ा है
रचने को नूतन इतिहास
एक नया नेतृत्व दे रहा
जुड़ने का अन्तिम आह्वान
सब बाधाएँ तोड़ देश को
प्रथम पंक्ति में आना है
और मुखौटे पहने जो हैं
उन्हें सामने लाना है
जाने सब
वे कौन शत्रु हैं
जिनसे देश बचाना है
समर एक आख़िरी सामने
माँग रहा थोड़ा बलिदान
क्षणिक स्वार्थ को छोड़
जुड़े हम और करें श्वेदों का दान
आओ मिल कर आज बढ़े हम
करें सफल अद्भुत अभियान